ताती बुनकर कल्याण समिति के तत्वावधान गोलपहाड़ी स्थित उत्तरी सुसनगडिया पंचायत भवन में देश आजादी के प्रथम बहरागोड़ा के पूर्व विधायक पानगुरू स्वर्गीय मुकुंद राम ताॅती का 119 वां जयंती समारोह बच्चों के बीच कॉपी, कलम पेंसिल वितरण कर पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।
इसके पूर्व पंचायत भवन में सभा का आयोजन कर वार्ड सदस्य राजू पात्रों की अध्यक्षता में अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभारी मुखिया धर्मदास माडी एवं उप मुखिया सुनील गुप्ता संयुक्त रूप से सर्वप्रथम स्वर्गीय मुकुंद राम ताॅती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किए। तत्पश्चात समिति के सारे पदाधिकारी बारी-बारी से पुष्प अर्पित एवं अगरबत्ती दिखा कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस दौरान उपस्थित बच्चों के बीच में अतिथियों के द्वारा कॉपी कलम पेंसिल वितरण कर शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। तत्पश्चात सुधीर पात्रो, मानस दास, सूरज दास जैसे दर्जनों लोगों को समिति की सदस्यता ग्रहण करवा कर माला पहनाकर नए सदस्यों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अतिथि के रुप में उपस्थित प्रभारी मुखिया धर्मदास माडी एवं उप मुखिया सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि देश आजादी के बाद बहरागोड़ा के प्रथम विधायक के रूप में इनका कार्यकाल वर्ष 1952 से लेकर 1956 तक रहा।इन्हें पानगुरू का उपाधि दिया गया। देश को आजादी कराने में इनकी अहम भूमिका रही जिसे कदापी भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर सर्वसम्मति से उपस्थित लोगों ने इनकी प्रतिमा लगाने की बात कहीं।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मंगल पात्रों, विजय दास, कृष्णाचंद्र पात्रों, बुद्धेश्वर पान, हेमंत पान,सुधीर पात्रों,मानस दास,निर्मल बागती,संतोष दास,पारस पात्रों,हेमंत पान, रवि पात्रों, कल्लू पात्रों, अरुण पात्रों,सदन पात्रों, जोसना पात्रों, हेमावती पात्रों, लकी पात्रों, सदन पात्रो सहित कई लोग उपस्थित थे।