जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन-तीन पत्नियों के पति पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। अब जो भी इस घटना के बारे में सुन रहा है, सभी आरोपित को लानत-मलानत भेज रहे हैं। हालांकि पुलिस को सूचना मिलते ही परसुडीह थाना ने आरोपित सिकंदर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ परसुडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।सोमवार को अदालत में नाबालिग का बयान पुलिस दर्ज कराएगी। सदर अस्पताल में नाबालिग की मेडिकल जांच कराई गई।
स्कूटी सिखाने के बहाने नाबालिग को सूनसान जगह पर ले जाकर किया दुष्कर्म
थाने के सामने बैठी रही आरोपित की तीनों पत्नियां
घर पहुंचते ही नाबालिग ने स्वजनों को जानकारी दी। मामला परसुडीह थाना तक पहुचा। पुलिस ने पूछताछ की। आरोपित को छापेमारी कर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग घटना के पहले भी सिकंदर हुसैन के खिलाफ घर में शिकायत की थी कि वह उसे रास्ते में आते जाते परेशान करता है। इसको लेकर स्वजनों ने सिकंदर हुसैन को चेताया भी था। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद उसकी तीनों पत्नी परसुडीह थाना के सामने बैठी रही। नाबालिग को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है।