Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर हनुमान पांडे यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर

उत्तर प्रदेश लखनऊ:भाजपा नेता कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी के करीबी रहे हनुमान पांडे उर्फ राकेश पांडे को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया। उसके ऊपर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित था। उक्त मुठभेड़ सरोजिनी नगर इलाके में हुई ।

बताया जाता है कि हनुमान पांडेय मऊ के कोपागंज का रहने वाला था और हिस्ट्रीशीटर अपराधी मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या के बाद हनुमान पांडेय मुख्तार अंसारी के गैंग का बड़ा शूटर बन गया था। हनुमान पांडेय बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के गैंग डी-5 का सबसे सक्रिय सदस्य था। वो मुख्तार के साथ मऊ में ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह समेत 2 लोगों की हत्या के आरोपी भी था। एसटीएफ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एक गाड़ी में 5 लोग सवार थे, जिनके हमला करने पर पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। गोलीबारी में हनुमान पांडेय उर्फ राकेश पांडेय की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग भाग निकले।हनुमान पांडेय चर्चित BJP नेता कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी आरोपी था।
जानकारी हो कि वर्ष 2005 में विधायक रहे कृष्णानंद राय की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। कृष्णानंद राय 2002 में गाजीपुर की मोहम्मदाबाद विधानसभा से विधायक बने थे। वो 29 नवंबर, 2005 को करीमुद्दीनपुर इलाके के सोनाड़ी गांव में एक क्रिकेट मैच के उद्धाटन में पहुंचे थे। उस दिन बारिश हो रही थी और वो अपनी बुलेट प्रूफ कार छोड़ अपने साथियों के साथ सामान्य गाड़ी से चले गए थे। मैच का उद्घाटन करने के बाद शाम करीब 4 बजे वो अपने गांव गोडउर लौट रहे थे कि तभी बसनियां चट्टी के पास उनके काफिले को कुछ लोगों ने घेर लिया और AK 47 से फायरिंग करना चालू कर दिया था । जिसमें कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस के मुताबिक एक कृष्णानंद राय और उनके साथियों पर करीब 400 राउंड फायरिंग हुई थी, जिसमें 67 गोलियां मरने वाले 7 लोगों के शरीर से मिली थीं। मरने वालों में कृष्णानंद राय के अलावा मोहम्मदाबाद के पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्यामाशंकर राय, भांवरकोल ब्लॉक के मंडल अध्यक्ष रमेश राय, अखिलेश राय, शेषनाथ पटेल, मुन्ना यादव और कृष्णानंद राय के बॉडीगार्ड निर्भय नारायण उपाध्याय शामिल थे । इस हत्याकांड में कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी, उनके भाई और सांसद अफजाल अंसारी के साथ ही कुख्यात शूटर मुन्ना बजरंगी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया था।

Related Post