गिरीडीह
नगर निगम क्षेत्र, वार्ड नंबर 5 अंतर्गत करीब डेढ़ सौ घरों को पिछले एक – डेढ़ साल से जलापूर्ति नहीं होने के सवाल पर आज माले की एक टीम ने गिरीडीह के उप नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा से मुलाकात की।
टीम में भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव, निवर्तमान जिप सदस्य मनोवर हसन बंटी, माले नगर कमेटी के सदस्य नौशाद अहमद चांद, वार्ड नंबर 5 के स्थानीय सदर मोहम्मद अल्ताफ तथा मोहम्मद नौशाद शामिल थे।
टीम ने उप नगर आयुक्त को संबंधित समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि डेढ़ वर्षो से वहां के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। लोग परेशान हैं। पिछले दिनों लोगों ने समस्या समाधान को लेकर अल्टीमेटम भी दिया था। समय पूरा हो चुका है। लोगों को पानी चाहिए, नहीं तो लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
माले के टीम को उप नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का हरसंभव समाधान किया जाएगा। उन्होंने तत्काल संबंधित कर्मियों को बुलाकर मामले की जानकारी ली। मालूम हो कि, वार्ड नंबर 5 के करीब डेढ़ सौ घरों के लोग इतने लंबे समय से पानी नहीं मिलने के कारण काफी परेशान हैं। हालत यह है कि पानी को लेकर वहां प्रायः लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं। महिलाओं को इस कारण विशेष परेशानी हो रही है क्योंकि इस कमी को दूर करने के लिए अमूमन उन्हीं को एक-डेढ़ किलोमीटर दूर से यहां-वहां भटक कर पानी लाना पड़ रहा है।
मुहल्ले वासियों द्वारा इसे लेकर कई बार नगर निगम से लेकर स्थानीय छोटे-बड़े प्रतिनिधियों को लिख कर देने के बावजूद समस्या का कोई समाधान अभी तक नहीं निकला है। इसके बाद उन्होंने पिछले दिनों इसकी सूचना भाकपा माले को दी।तब वहां एक बैठक कर नगर निगम को सप्ताह – दस दिनों के भीतर समस्या का समाधान करने का अल्टीमेटम दिया था। आज की मुलाकात अल्टीमेटम की अवधि खत्म होने के बाद की गई है।
मुलाकात के बाद माले नेताओं ने कहा कि यदि अब भी इसका कोई हल नहीं निकला तो बाध्य हो कर प्रभावित लोग सड़कों पर उतरेंगे जिसकी सारी जवाबदेही नगर निगम प्रशासन की होगी।
इधर भाकपा माले गिरिडीह नगर कमेटी के कार्यकारी सचिव राजेश कुमार सिन्हा ने भी इस समस्या पर नगर निगम प्रशासन को गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है
डिम्पल की रिपोर्ट