Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Giridih:पपरवाटांड़ में माले का सम्मेलन आयोजित कर महंगाई के विरोध में निकाला गया जुलूस।

पप्पू खान बने कमेटी के नए सचिव। कहा, जन संघर्ष आगे बढ़ाएंगे।

गिरिडीह

पपरवाटांड़ में आज भाकपा माले की लोकल कमेटी का सम्मेलन आयोजित कर नई 13 सदस्य कमेटी का चुनाव किया गया। इस सम्मेलन में करहरबारी, महेशलुंडी, बदगुंदा खुर्द, बजटो, बेरदोंगा तथा पालमो पंचायतों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर स्थानीय सवालों के अलावे संगठन मजबूती पर आयोजित एजेंडे पर बहस में भाग लेकर अपने अपने विचारों को रखा। सम्मेलन में उपरोक्त सभी पंचायतों में अधिक से अधिक ग्राम सभाएं आयोजित करते हुए जनसवालों को चिन्हित कर संघर्ष आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

सम्मेलन की अध्यक्षता पप्पू खान तथा संचालन कन्हैया सिंह ने किया। जबकि पर्यवेक्षक के बताओ काला लोकल कमेटी के सचिव मनोज कुमार यादव मौजूद थे।

यहां अपने संबोधन में पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार न सिर्फ किसान विरोधी है, बल्कि उसकी नीतियों से देश का मेहनतकश हर तबका तबाही के कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने केंद्र के द्वारा लागू किए गए किसान विरोधी काले कानूनों सहित श्रम विरोधी संशोधनों को वापस लेने की मांग की।

उन्होंने कहा कि इस इलाके में रोजगार एक बड़ा सवाल है, जबकि केंद्र सरकार के अधीन चलने वाली सीसीएल की नीतियां रोजगार समाप्त करने की ओर चल पड़ी है। इसके खिलाफ लोगों को संगठित होना होगा। श्री यादव ने राज्य सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि, सरकार गठन का साल गुजर चुका है लेकिन जनता के सवाल जस-के-तस बने हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपने सवालों को सामने रखकर लाल झंडे की राजनीति मजबूत करने की अपील की।

सम्मेलन के बाद पपरवाटांड़ में एक जुलूस निकालकर बढ़ती महंगाई तथा मजदूर-किसान विरोधी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए एक जुलूस निकाला गया तथा आखिर में 13 सदस्यीय पार्टी की लोकल कमेटी का गठन किया गया जिसमें पप्पू खान, प्रधान टुडू, सिराज अंसारी, कन्हैया सिंह, अशोक कोल, कपिल रजक, राजेश दास, संजय चौधरी, मनोज मुर्मू, बंधु कोल, संतोष राय, देवीलाल हेंब्रम तथा मंगल किस्कू को शामिल किया गया। नवगठित कमेटी ने सर्वसम्मति से पप्पू खान को अपना सचिव चुन लिया।

अपने संबोधन में नवगठित कमेटी के सचिव पप्पू खान ने लोगों को आश्वस्त किया कि वे इलाके के जन सवालों को लेकर पार्टी लाइन के अनुसार जन संघर्ष तेज करने में अपना पूरा योगदान देंगे। साथ ही कहा कि 10 दिनों के भीतर पेयजल के सवाल चिन्हित कर संबंधित गांव के लोगों के साथ पीएचईडी विभाग के सामने जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य रूप से नौशाद अहमद चांद, मनीष कांत वर्मा, पंकज वर्मा, दुर्गा चरण साव, संतोष राय, गोवर्धन कोल, रेवा दास, मोहनी देवी, मालती देवी, सुरेंद्र कोल, मनोहर ठाकुर, सिराज अंसारी, सोनालाल टुडू, डीलचंद तुरी, पप्पू दास, रुस्तम आलम समेत अन्य मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post