लातेहार समाहरणालय के समक्ष मे अपनी चार सूत्री मांगों के समर्थन में पिछले पांच दिनों से धरना/अनशन पर बैठे परिवार की एक सदस्या रानी देवी की हालत बिगड़ी।जिला प्रशासन से किसी ने नही ली खबर।अनशन स्थल पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं। ना ही किसी दंडाधिकारी ही है मौजूद।
बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट