जमशेदपुर
आज दिनांक 7 मार्च 2021 को जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक माननीय मंगल कालिंदी जी के द्वारा क्षेत्र का सघन दौरा करते हुए कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया पूर्वी हल्द्वानी पंचायत अंतर्गत स्वर्णा रोड 500 फिट पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया, इसके बाद पूर्वी हलूदबनि के बगान टोला में छोटराइ टूडू के घर से भोटो कृष्ण टूडू के घर तक 300 फीट नाली एवं कल्वर्ट योजना का शिलान्यास किया गया, छोटा गोविंदपुर पंचायत में साडे 350 फीट पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया |
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा की क्षेत्र का विकास है पहली प्राथमिकता | जनता ने भरोसा कर जिम्मेदारी दी है। क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहना मेरा दायित्व है।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड सचिव मिथुन चक्रवर्ती, मुनव्वर हुसैन, प्रखंड कोषाध्यक्ष मनोज ना हा, देवराज चटर्जी, संजय दास, तरुण पाल, राकेश चक्रवर्ती, मानिक महतो, रजनी दास, दिलीप दास, अभिमन्यु पाल, सीसीर दास, राणा पाल, मिट्ठू रॉय, सोनाराम हसदा, गोपाल माझी, ग्राम प्रधान आदि लोग उपस्थित हुए..