Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

बकरी पालन से लखपति बनेंगी महिलायें – डीडीएम 

प्रशिक्षित महिलाओं को मिला प्रमाण पत्र 

गिरिडीह

आजीविका उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत नाबार्ड और आइडिया के संयुक्त तत्वावधान में जमुआ प्रखंड के दुम्मा में शनिवार को एसएचजी महिलाओं का बकरी पालन का दो दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए नाबार्ड गिरिडीह के डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने कहा कि बकरी पालन से महिलायें लखपति बनेंगी । उन्होंने कहा कि बकरी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी एक महिला को चार बकरी और एक बकरा के लिए बैंक लाॅन मिलेगा ।

जिसमें पचास प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि मार्केटिंग के लिए शीघ्र गोट मार्ट की व्यवस्था की जाएगी । डीडीएम ने कहा कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन और मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से भी प्रशिक्षित महिलाओं को लाभ मिलेगा ।

बैंक ऑफ इंडिया जमुआ के शाखा प्रबंधक वसीम अकरम ने कहा कि बकरी पालन शुद्ध लाभ का व्यवसाय है । बकरी पालन के लिए महिलाओं को पूँजी की कमी नहीं होगी । केवल इतना ख्याल रहे कि कि बैंक लोन की वापसी समय पर हो । आइडिया के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार ने कहा कि कुल 150 महिलाओं को पाँच बैच में दो दो दिनों का रिफ्रेशर ट्रेनिंग दिया जा चुका है । प्रशिक्षित महिलाओं को अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया । मौके पर प्रशिक्षक अशोक कुमार यादव और पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि बकरी पालन का कार्य शुरू होने के बाद भी हमलोग बीच बीच में आकर महिलाओं का मार्गदर्शन करेंगे ।

कार्यक्रम में सुरेन्द्र शर्मा , उषा वर्मा, ममता देवी, जोधो हजाम, सुषमा वर्मा, कांति देवी, रीता देवी, सुजाता कुमारी, देवंती देवी, सोनी देवी, चम्पा देवी, यशोदा देवी, गीता देवी, ललीता देवी, कमली देवी, दुलारी देवी, उर्मिला देवी, खुशबू वर्मा, सहित सभी प्रशिक्षित महिलाएं मौजूद थी ।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post