दुमका प्रियव्रत झा
1 मार्च से शुरू हुए विशेष टीकाकरण अभियान को लेकर उपायुक्त राजेश्वरी बी जिले वासियों से कोरोना को मात देने के लिए कोविड-19 वैक्सीन लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के साथ-साथ बीमारी के संक्रमण से बचने के लिए पूर्व सुरक्षा उपाय बेहद ही लाजमी है। वैक्सीनेशन अभियान में सर्वप्रथम 60 वर्ष या अधिक उम्र के लोगों प्राथमिकता दी जाएगी। 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वैसे लोग जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें भी इस मुहिम से जोड़ा जाएगा। वैक्सीन सरकारी अस्पतालों के अलावा अन्य स्थानों पर भी दिया जाएगा। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दुमका को कोरोना मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे सरकारी अभियान की सफलता को लेकर कई निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी डॉक्टर संजय सिंह सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।