Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

अभिभावक से सहमति पत्र लेकर पहुंचे विद्यार्थी स्कूल, बिना अभिभावक के आने पर बच्चों को अभिभावक लाने की विद्यालय प्रशासन ने कही बात।  

महुआडांड़ प्रखंड के संत जोसेफ+2 विद्यालय, संत तेरेसा उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट स्कूल,साले,गोठगावं,पकरीपाठ सहित गैर-सरकारी और सरकारी स्कूल सोमवार एक मार्च से 8,9, एवं 11 वीं के क्लास खोल दिये गये हैं। स्कूल खुलते ही अभिभावक के साथ स्कूली बच्चे विद्यालय पहुंचे। जहां विद्यालय प्रबंधक द्वारा अभिभावक से सहमति पत्र लेकर विद्यार्थियों को क्लासरूम जाने की अनुमति दी गई। क्लासरूम जाने से पूर्व मेन गेट पर विद्यार्थियों का टेंपरेचर जांच कर हाथों को सैनिटाइज कर क्लासरूम जाने दिया गया। पूरे क्लासरूम को विद्यालय प्रबंधक द्वारा सैनिटाइज कर विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठाया गया। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि बिना अभिभावक और सहमति पत्र के बच्चों को क्लासरूम जाने से रोक दिया गया जब तक वे अपने अभिभावक के साथ आकर शपथ पत्र नहीं देते क्लास रूम में प्रवेश नहीं करने की बात बताई गई।सभी विद्यार्थीयों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है। बिना मास्क के क्लासरूम प्रवेश वर्जित किया गया है।मिशन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 100% रही। वही सरकारी स्कूल में बच्चे थोड़े कम देखने को मिले। जानकारी के अभाव में 7 और 6 वीं क्लास के बच्चे भी स्कूल पहुंचे। जिन्हें विद्यालय प्रबंधन के द्वारा घर वापस भेजा गया।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post