नई दिल्ली : अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपके पास सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका है। कल से अगले पांच दिनों तक आप पिछले 10 महीने के सबसे सस्ता भाव पर सोना खरीद सकते हैं। सरकार कल से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत कल से सोना बेचने जा रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कल यानी 1 मार्च को 12वीं सीरीज ओपन होने जा रही है जो आगले 5 मार्च तक चलेगी। यह इस चालू वित्त वर्ष की आखिरी सीरीज होगी। इस बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 10 महीने में सबसे कम है। यानी 10 महीने के निचले स्तर पर है।
इस स्कीम के तहत आप एक ग्राम से लेकर चार किलो तक सोना खरीद सकते हैं।
RBI ने इस बार गोल्ड सब्सक्रिप्शन की कीमत 4,662 रुपये प्रति ग्राम तय की है। इतना ही नहीं हर बार की तरह इस बार भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को बॉन्ड की तय कीमत पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट दी जाएगी। यानी डिजिटल भुगतान करने पर एक ग्राम सोने के लिए 4612 रुपये पेमेंट करना होगा। इससे पहले चालू वित्त वर्ष की दूसरी सीरीज में यानी मई-2020 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 4,590 रुपये प्रति ग्राम थी। वहीं 11वीं सीरीज (फरवरी-2020) में बॉन्ड की कीमत 4,912 रुपये प्रति ग्राम थी।
गौरतलब है कि इसपर टैक्स भी छूट मिलती है और इसके साथ ही इस स्कीम के जरिए आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं। इसमें किसी तरह की धोखाधड़ी और अशुद्धता की भी संभावना नहीं रहती है। ये बॉन्ड्स 8 साल के बाद मैच्योर होता। यानी 8 साल के बाद इससे पैसा निकाला जा सकता है। साथ ही पांच साल के बाद लोगों के पास इससे बाहर निकलने का विकल्प भी होता है।
आपको बता दें कि सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है। शुक्रवार को सोना सस्ता होकर 45,599 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इस तरह सोना अपने उच्चतम भाव से 10 हजार रुपये से ज्यादा सस्ता बिक रहा है। पिछले साल 7 अगस्त 2020 को सोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। सोने की कीमत इस दिन 56200 के पार हो गई थी। इस कीमत से अगर तुलना करें तो सोने की कीमत में दस हजार से अधिक की गिरावट आ चुकी है। चांदी ने भी अपने ऑल टाइम हाई 77,840 रुपये प्रति किलो के करीब दस हजार रुपये सस्ती हो गई है।