Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

राजनगर थाना में आज चार पुलिस कर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव

राजनगर:जिले के साथ साथ अब प्रखंड क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बड़ता नजर आ रहा है।बता दें कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालय के सरकारी कर्मियों की कोरोना जाँच अनिवार्य कर दी गई है।जिसके तहत राजनगर प्रखंड में भी सभी सरकारी कर्मचारियों की कोरोना जांच निरन्तर की जा रही है।
वहीं राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन सोरेन ने जानकारी देते हुए कहा कि आज राजनगर थाना में कुल 38 पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच की गई।जिसमें 6 पुलिस कर्मियों का रेपिड टेस्ट किया गया। तथा 32 पुलिसकर्मियों ट्रूनेट प्रक्रिया में जांच की गई । रैपिड टेस्ट में 6 पुलिसकर्मियों में चार पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा 32 पुलिसकर्मियों कि जांच रिपोर्ट जिसे ट्रूनेट जाँच किया गया था उसकी रिपोर्ट अगले दिन आएगी।वहीं चार पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन चारों को सरायकेला कोविड-19 में भर्ती करा दिया गया है।

Related Post