घाटशिला:- अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने लॉकडाउन के दौरान तमाड़ थाना क्षेत्र के रड़गांव मस्जिद से पकड़ाए 11 विदेशी मुस्लिम नागरिकों को सहयोग देने के दो स्थानीय आरोपियों के मामले में सुनवाई पूरी कर ली गई है। मानगो (जमशेदपुर) निवासी जाहिद परवेज एवं अब्दुल सलाम के संबंध में अंतिम फैसले पर बहस 27 को कोट में होगी। इन दोनों के खिलाफ विदेशी नागरिकों को गलत ढंग से सहयोग करने का आरोप एवं लाॅकडाउन उल्लंघन का आरोप दर्ज किया गया था।
क्या था मामला
लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करते हुए इन दोनों आरोपियों ने 11 विदेशी नागरिकों को सहयोग करते हुए तमाड़ थाना क्षेत्र के रड़गांव मस्जिद में रखवाया था। उसके बाद इन लोगों के खिलाफ जादूगोड़ा थाना में इन लोगों कू खिलाफ भादवि की धारा 188, 269, 270, 271 एवं वीजा का उल्लंघन करने के मामले में द फॉरनर्स एक्ट 1946 की धारा 13/14(बी)(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
घाटशिला कमलेश सिंह