Breaking
Tue. Apr 29th, 2025

वृद्ध विधवा महिला अंजनी देवी श्री राम मंदिर निर्माण में 9 हजार 55 रुपए की सहयोग 

घाटशिला:- मुसाबनी प्रखंड के कुइलीसुता गांव निवासी विधवा महिला अंजनी देवी ने अपने पति स्व राजबल्लभ पातर के नाम से अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अपने नाम से 9 हजार 55 रुपए कूपन के माध्यम से सहयोग की। कुपन के माध्यम से उन्होंने ने अपने पति के नाम से 3 हजार 5 सौ 5 रुपये एवं अपने परिवार के सदस्यों के नाम से मिलाकर कुल 9 हजार 55 रुपए कूपन लेकर समर्पण राशि समर्पित किया। समर्पण राशि एकत्रित करने पहुंचे संघ के कार्यकर्ताओं को जलपान कराकर उनका स्वागत सत्कार भी किया। इस मौके पर अंजनी देवी के परिवार के साथ, संघ के सह जिला कार्यवाह माणिक बारीक, धर्म जागरण के जिला संयोजक ललित कुम्भकार, प्रखंड संयोजक विजय पातर, कारसेवक चंद्रशेखर दास आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post