Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

उपायुक्त द्वारा राज्य के राजस्व के हित में पर्यटन क्षेत्र में नियमानुसार होटल/लॉज संचालन करवाने के लिए किये जा रहे प्रयास का आया सार्थक परिणाम

  • नेतरहाट के 24 में से 10 निजी होटल/लॉज संचालको ने करवाया जीएसटी निबंधन
  • 11 होटल/लॉज का जीएसटी निबंधन प्रक्रियाधीन

लातेहार

उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने राज्य के राजस्व के हित में अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड को नेतरहाट में अवस्थित सभी होटल/लॉज का नियमानुसार संचालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया था lउपायुक्त ने नेतरहाट में संचालित सभी होटल/लॉज का जीएसटी निबंधन करवाने का निर्देश दिया था l जिससे सरकार को नियमानुसार राजस्व की प्राप्ति हो l उपायुक्त के निर्देश के आलोक में, 24 में से 10 होटल/संचालको ने जीएसटी निबंधन करवा लिया है l तथा 11 होटल/लॉज का निबंधन प्रक्रियाधीन है l सभी होटल/लॉज संचालको ने बिजली तथा कुकिंग गैस के लिए कॉमर्शियल कनेक्शन हेतु आवेदन कर दिया है l

अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड ने सभी प्राइवेट होटल संचालको को टूरिज्म शब्द का प्रयोग नहीं कर होटल के नाम के साथ प्राइवेट लिखने का निर्देश दिया है l

बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post