Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

पिस्तौल के नोक पर दुष्कर्म करने का प्रयास, मामला दर्ज।

पीडीता समाज के गरीब व पिछडा वर्ग भोक्ता परिवार से आती है।

प्रतापपुर

थाना क्षेत्र के एघारा पंचायत के फलेंदा गांव निवासी हरदयाल गझु की पुत्री आरती कुमारी ने थाना में आवेदन देकर बिहार के सलैया थाना क्षेत्र के सरदाना गांव निवासी युगेश्वर यादव के पुत्र अशोक यादव पर पिस्तौल के नोक पर डरा धमका कर अश्लील अश्लील बात करने एवं दुष्कर्म करने का आरोप लगाई है।थाना में दिए आवेदन में पीड़िता आरती कुमारी ने कही है कि शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे वह अपने जानवरों को पानी पिला रही थी।इसी दौरान आरोपी अशोक यादव वहां मोटर साइकिल से आया और अश्लील अश्लील बातें करते हुए हाथ और बांह पकड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा।मैं हो हल्ला कर भागने लगी।तभी वह दौड़कर मेरे पास आया और मेरे उपर पिस्तौल तान कर बोला कि रुको नहीं तो गोली मार दुंगा।हो हल्ला सुनकर गांव वाले जमा हो गए।बाद में परिवार वाले ग्रामीणों को लेकर जब आरोपी के घर समझाने बुझाने गये तो किशुन यादव,विशेश्वर यादव तथा युगेश्वर यादव तीनों के पिता सरयू यादव तथा घर की महिलाओं ने गाली गलौज किया एवं लाठी डंडे से जान से मारने की धमकी दिया।आवेदन चतरा पुलिस अधीक्षक को दिया गया है।आवेदन के आलोक में प्रतापपुर थाना में कांड संख्या 24/21 के तहत मामला दर्ज कर धारा 376,354,354बी,511,34,506,504 तथाआर्म्स एक्ट 27ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post