महुआडांड़
महुआडांड़ के ग्राम रामपुर स्थित दिव्य प्रकाश आराधनाल के 5वॉ वार्षिक उत्सव महोत्सव का आयोजन किया गया।चालीसा काल के पवित्र महीने को लेकर सादगी को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह रोजारी विनती कर दोपहर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इससे पूर्व पल्ली फादर सुरेश के द्वारा पवित्र मिस्सा बलिदान का आयोजन किया गया। जहां चालीसा काल के महत्व को बताते हुए इस पुण्य काल में विनती उपवास और त्याग बलिदान के साथ प्रभु यीशु के त्याग बलिदान को याद करते हुए अपने जीवन में बदलाव लाने का उपदेश दिया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में को सफल बनाने के लिए रामपुर गांव के पंच गन युवा मोर्चा के साथ आराधनालय के सिस्टम और जागृति महिला संघ के सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम में चालीसा काल को लेकर विनती उपवास के साथ।मैट्रिक परीक्षा लिख रहे विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य, नौकरी की तलाश में कर रहे लोग, वृद्धावस्था में पहुंच चुके माता-पिता के स्वस्थ के प्रार्थना की गई। मौके पर विनोद अनुग्रह विकास सहित संजीता आदी महिलाओं और युवाओं का योगदान रहा
महुआडांड़ से संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान के साथ लातेहार