घाटशिला :- झारखंड सरकार के सहयाेग समितियां की ओर से घाटशिला अनुमंडल के 7 प्रखंडाें में सहकारी दुग्ध उत्पादन समिति का गठन किया जाएगा। जिसमें सहकारी दुग्ध उत्पादन समिति के गठन से दुध के उत्पादन करने वाले पशु पालकाें काे लाभ मिलेगा। साथ ही सभी प्रखंड के पशु पालकाें की आर्थिक स्थित में सुधार के अलावा दुधारू पशुओं की नस्ल में सुधार का भी माैका मिलेगा। उक्त बातें सहायक निदेशक विवेक कुमार सिंह ने कही उन्होंने ने यह भी कहा कि वृहत पैमाने पर सहकारी दुग्ध उत्पादन समिति के गठन का रास्ता साफ हाेगा। समिति के गठन के बाद प्रखंड के पशु पालकाें से दुग्ध का संग्रह कर भविष्य में मेधा डेयरी की भांति बड़े प्राेजेक्ट की स्थापना कर दुग्ध का विक्रय किया जा सकेगा। इसके लिए झारखंड सरकार के सहयाेग समितियां के उप निबंधक मंजु विभावरी ने झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड काे पत्र लिखकर राज्य में झारखंड मिल्क फेडरेशन की ओर से डेयरी काेऑपरेटिव सोसायटी के गठन काे लेकर बनाई गई नियमावली का पुन:रीक्षण कर कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया है
घाटशिला कमलेश सिंह