घाटशिला:घाटशिला थाना क्षेत्र के फूलडूंगरी चौक एन एच 18 पर अनुमंडल अस्पताल केे सामन गुरुवार को पिकअप वैन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार कर पिकअप वैन पलटी हो गया । जिसमें बाइक सवार युवक सुब्रतो दास (पेपर एजेंट) बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5UA5MMbn1gM[/embedyt]पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सड़क से उठाकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है । वहीं पिकअप वैन के चालक फरार हो गया । घटना के संबंध में पिकअप वैन के खलासी श्रीमंत ने ने बताया कि भिलाई पहाड़ी से पानी का बोतल लोड करके धालभूूूूमगढ जा रहा था। एन एच 18 पर फुलडूंगरी चौक पर अनुुंडल अस्पताल के तरफ से आ रहा बाइक सवार युवक पिकअप वैन के सामने आ गया । जिसे बचाने के क्रम में बाइक सवार युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गयाा एवं पिकअप वैन पलट गई जिसमें बाइक सवार युवक जख्मी हो गया एवं पिकअप वैन के चालक सागर महंती भी जख्मी हुुआ है । दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया । लेेेकिन वहां से पिकअप ध्यान चालक सागर मेहंदी मौका देकर फरार हो गया।