Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

चीखते रहे अभिभावक, आदेश निकालते रहे सरकार एवं उनके मंत्री, मनमानी करते रहे झारखंड के निजी विद्यालय प्रबंधन

शिक्षा मंत्री झारखंड।

जमशेदपुर:वैश्विक करोना महामारी के कारण कई ऐसे वर्ग हैं जिनका आज भी व्यवसाय एवं रोजी-रोटी प्रारंभ नहीं हो पाया है,जैसे यात्री ट्रांसपोर्ट में लिप्त कर्मचारी, होटल एवं रेस्टोरेंट में लिप्त कर्मचारी ,ब्यूटी पार्लर एवं नाई के कारोबार से जुड़े लोग ,छोटे पत्र-पत्रिकाओं में कार्यरत संवाददाता ,वकालत के पेशे में वकील एवं उनके सहयोगी l इनके अलावा कई अन्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत अभिभावकों की रोजी-रोटी covid 19 महामारी के कारण चली गई है। जिससे अभिभावक आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं l इसके बावजूद भी सरकार ऐसे अभिभावकों को राहत देने के बजाय ऑनलाइन क्लास फीस देने के लिए बाध्य कर रही है l सरकार के इस आदेश से ऐसे अभिभावक सदमे में हैं , उन्हें एक और भय सता रहा है कि उनके बच्चों को कहीं एकमुश्त फीस देने से वंचित रहने पर प्राइवेट स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रताड़ित न किया जाए एवं दूसरी समस्या यह है मार्च माह से ही आमदनी बंद हो जाने के कारण एकमुश्त स्कूल फीस एवं अन्य फीस भविष्य में कहां से दे पाएंगे l अभिभावकों का कहना है कि ना तो उनके बच्चे ऑनलाइन क्लास कर पा रहे हैं और ना ही निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा उच्च कोटि का ऑनलाइन क्लास कराया जा रहा है l अभिभावकों की माने तो अब ऑनलाइन क्लास सिर्फ पैसा वसूलने के लिए कोरम पूरा करने मात्र है l कई स्कूलों का ऑनलाइन क्लास में ना तो साफ आवाज आती है और न फोटो सही आती है ,शिकायत करने के बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है l कई ऐसे अभिभावक भी हैं जिनके बच्चे निजी विद्यालय में पढ़ते हैं पर उनके पास ना तो एंड्राइड मोबाइल है और ना ही प्रत्येक माह रिचार्ज करने हेतु उनके पास पैसे हैं l पहले से बेरोजगारी एवं आर्थिक परेशानी का दंश झेल रहे हैं अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन क्लास से उनके छोटे-छोटे बच्चे अर्थात यूकेजी एवं उससे ऊपर के बच्चे हैं जिनके लिए ऑनलाइन क्लास कराया जा रहा है उनके स्वास्थ्य में भी असर पड़ रहा है l बच्चो के आंख में जलन एवं चिड़चिड़ा होते जा रहे हैं ,जो न तो उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है और ना ही अभिभावकों के पास उनके इलाज के लिए समुचित पैसे हैं और ना ही बाजार में डॉक्टर ही उपलब्ध है l ऐसी स्थिति में उनका कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई अनिवार्य के बजाय इच्छुक के लिए (इच्छा पर आधारित) होना चाहिए ताकि वैसे अभिभावक जिनका कोरोना अवधि में कोई आर्थिक परेशानी ना है वे अपने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई दे सकेl पर सरकार को वैसे अभिभावकों को राहत दिलाने का कार्य करना चाहिए जिनके बच्चे निजी विद्यालय में तो पढ़ते हैं पर उनके पास ऑनलाइन पढ़ाई के ना तो संसाधन है और ना उनके पास ऑनलाइन पढ़ाई करने का आईडिया है l ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई अनिवार्य करने से उनके बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर पाएंगे ? सरकार को निजी विद्यालय प्रबंधन से यह भी शपथ पत्र लेना चाहिए कि उनके द्वार द्वारा वसूले गए स्कूल फीस से कहीं कोई प्रॉफिट तो नहीं बनाया जा रहा है ,इसे यूं समझें कि सिर्फ उतना ही स्कूल फीस कोरोना अवधि में निजी विद्यालय प्रबंधन को अभिभावकों से वसूलना चाहिए जितना राशि से टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ को पेमेंट किया जा सके l ऐसा देखा गया है कि कई स्कूल प्रबंधन द्वारा लिए जा रहे ट्यूशन फीस ,टीचिंग एवं non टीचिंग स्टाफ के वेतन भुगतान से कई गुना ज्यादा हैl ऐसी स्थिति में अगर सरकार निजी विद्यालय प्रबंधन से एक शपथ नामा मांग ले,की स्कूल प्रबंधन द्वारा वसूले जा रहे ट्यूशन फीस से लाभ नहीं कमाया जा रहा है बल्कि सिर्फ टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ का वेतन भुगतान हो पा रहा है , तो ऐसी स्थिति में निजी विद्यालय प्रबंधन में कार्यरत है टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ का वेतन भी समय पर मिल पाएगा और पीड़ित अभिभावकों को सरकार राहत भी पहुंचाने में सफल रहेगी l कुछ अभिभावकों का कहना है कि कई स्कूलों द्वारा सरकार के आदेश की अवहेलना कर ट्यूशन फीस के अलावा भी फीस वसूले जा रहे हैं ,जिसके द्वारा विरोध किया जाता है एवं सूचना मिलने पर वरीय अधिकारी के संज्ञान में कार्रवाई हेतु मामला लाया जाता है l उसके बाद भी स्कूल प्रबंधक फिस लेने से नहीं मान रही है । उनका कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी कुछ निजी स्कूल प्रबंधन फीस वृद्धि संबंधित मनमानी करते हैं l इसे नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय फीस निर्धारण कमेटी का गठन ना होना सरकार के लिए चिंतनीय होना चाहिए था l साथ ही जिला के शिक्षा अधीक्षक एवं शिक्षा पदाधिकारी इसके सचिव को भी लचार अभिभावक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ डर के मारे आवाज नहीं उठाते हैं क्योंकि उन्हें यह भय सताता है कि शिकायत करने पर उनके बच्चों को निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाएगा l अभिभावकों को अपने हित की रक्षा के लिए जागरूक होना पड़ेगा अगर किसी निजी विद्यालय द्वारा सरकार के आदेश के विपरीत ट्यूशन फीस के अलावा अन्य शुल्क वसूला जा रहा है तो उसकी जानकारी जिले के वरीय अधिकारी को देना होगा।

फोटो , शिक्षा मंत्री झारखंड।

Related Post