जमशेदपुर
जीएसटी में तेज़ी से बदले नियमों के कारण व्यापारियों का व्यापार करना बेहद मुश्किल हो जाएगा । हर समय अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न एवं भ्रष्टाचार का सामना व्यापारियों को करना पड़ेगा । किसी भी समय अधिकारी किसी का भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन नम्बर कैन्सल कर सकते हैं ।छोटी से भी गलती पर बड़ा जुर्माना तो लगेगा ही बल्कि सजा का भी प्रावधान अब हो गया है । आपका इनपुट क्रेडिट भी रोका जा सकता हैं । उसके साथ ही अन्य अनेक प्रावधान ऐसे हैं जो व्यापार की नीव हिला देंगे ।
अब समय आ गया है जब अपना व्यापार बचाने के लिए हमें व्यापारियों को पूरी शक्ति /संघठित हो कर प्रदर्शन करना जरूरी हो गया है । इससे न केवल जीएसटी बल्कि व्यापारियों के अन्य मुद्दों पर भी एक ज़ोरदार आग़ाज़ करना है।