Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

चापानल खराब, होने से पानी की किल्लत लोग परेशान।

गर्मी के आगमन से पूर्व ही शहर के कई चापानल खराब, विभाग उदासीन।

चंदवा : शहर से सटे तिलैयाटांड़ मोहल्ले समेत प्रखंड के कई मोहल्लों में चापानल खराब पड़े हैं जिससे लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या खड़ी हो गयी है। अब तक खराब हैंडपंपों को सुधारा नहीं जा रहा है। इससे मोहल्लेवासियों का धैर्य जवाब देने लगा है। सर्दियों में जब यह हाल है तो गर्मियों में क्या स्थिति बनेगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। मोहल्ले के अधिकतर लोग हैंडपंपों पर आश्रित हैं। जब हैंडपंप खराब हो जाते हैं तो लोगों को काफी दूरी से पानी लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने पेयजल एंव स्वच्छता विभाग से कई बार चापानल मरम्मती के लिये संपर्क किया परंतु उन्हें निराशा ही हाथ लगी। ग्रामीणों ने उपायुक्त अबु इमरान से खराब पड़े चापानलों की जल्द मरम्मति कराने मांग की है।

लातेहार से बबलू खान की रिपोर्ट,

Related Post