Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 250 मरीजों का स्वास्थ्य की हुई जांच, आपरेशन के लिए 20 मरीजों का हुआ चयन

घाटशिला:- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गालूडीह स्थित अग्रसेन भवन (धर्मशाला) में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 250 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर 20 मरीजों का आपरेशन के लिए चुना गया। मरीजों का स्वास्थ्य जांच करने के लिए गंगा मेमोरियल अस्पताल मानगो के संचालक डॉ नागेन्द्र सिंह, डॉ दिलीप कुमार, डॉ एल मिंज, डॉ अभिषेक, डॉ सुरेश मुर्मू, डॉ तापस, डॉ यास्मीन चौधरी एवं डॉ सुजीत के द्वारा स्वास्थ्य की जांच की गई।

क्या कहते गंगा मेमोरियल अस्पताल मानगो के संचालक सह निदेशक 

गंगा मेमोरियल अस्पताल मानगो के निदेशक डॉ नागेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष स्व माता गंगा देवी की याद में इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर मरीजों का स्वास्थ्य जांच उन्ही के याद में किया जाता है । इस बार भी गालूडीह स्थित धर्मशाला में किया गया । जिसमें 250 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया जिसमें से 20 मरीजों का आपरेशन के लिए चुना गया है । आपरेशन के लिए चयनित सभी 20 मरीजों का आपरेशन भी गंगा मेमोरियल अस्पताल मानगो में निःशुल्क किया जाएगा। आपरेशन कराने वाले चयनित सभी मरीजों को केवल मेडिसिन का ही किमत चुकानी होगी।

ये भी जाने

इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में दंत रोग, कैंसर, किडनी रोग, स्त्री रोग , प्लास्टिक सर्जरी के सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया साथ ही ईसीजी एवं रक्त की जांच भी मरीजों का निःशुल्क किया गया।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post