Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

राशनकार्ड धारियों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मुलाकात की, ज्ञापन सौंपा

बिना सहमति राशनकार्ड दुसरे जन वितरण प्रणाली दुकान मे ट्रांसफर होने पर आपत्ति जताई

चंदवा। कामता पंचायत के ग्राम भुसाढ के भंडारगढ़ा के राशनकार्ड धारियों ने सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान के साथ कार्यालय में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मुलाकात की, ज्ञापन सौंपा, सौंपे गए ज्ञापन में कार्डधारियों ने कहा है कि विगत कुछ दिनों पुर्व जन वितरण प्रणाली दुकानदार सिद्धेश्वर गंझु ने चालाकी पूर्वक मिलीभगत कर कामता लैंम्पस से हम लोगों के इच्छा के विरुद्ध अपने राशन दुकान में ग्रामीणों का राशन कार्ड ट्रांसफर करा लिए हैं, जविप दुकानदार सिद्धेश्वर गंझु के यहां से राशनकार्ड कामता लैंम्पस ट्रांसफर कराने की अनुरोध की गई है, कार्डधारियों ने कहा कि कामता लैंम्पस से राशन उठाव के लिए हम लोगों को काफी सुविधा होती है, हम सभी कामता लैंम्पस से ही राशन उठाव करेंगे, जिसका राशनकार्ड ट्रांसफर किया गया है उनमें विष्णी देवी, उर्मिला देवी, सोमरी देवी, सीतली देवी, सीतामनी देवी, सनीचरीया देवी, रीना देवी, राजो देवी, राजकुमारी देवी, फूलों देवी, मुनिया देवी, मंत्रीमा देवी, बोलको देवी, दानी देवी, धनपतिया देवी, फजीहतिया देवी, हरि भोक्ता, जमुनी देवी,, झुमरी देवी, किस्मतिया देवी, लक्ष्मी देवी, मंगरी देवी, जमुनी देवी, मालती देवी, मानती देवी, रूपंती देवी, सीता देवी, सोहरीदेवी, स्वाति देवी व अन्य शामिल हैं, ज्ञापन में दिलीप गंझु, कलावती देवी, कपिल गंझु, दिलीप गंझु, उर्मिला देवी, रूदा देवी, विशु गंझू, धरमी देवी, चांदो देवी, फूलों देवी, संजय गंझु, अंनु गंझू, सीताराम गंझु समेत कई राशनकार्ड धारियों का हस्ताक्षर अंकित है।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post