राजनगर:राजनगर प्रखंड के हेंसल बजरंग बली पूजा कमिटी के सदस्यों ने अयोध्या में राम जन्मभूमि में भूमिपूजन के शुभ अवसर पर काफी उत्साह देखा गया। वही बजरंगबली पूजा कमेटी के सदस्यों ने मंदिर प्रांगण में 5001 मिट्टी के दिये से जय श्री राम लिख कर मंदिर प्रांगण को दीप के प्रकाश से उज्जवलित किया गया। वह इस मौके पर बजरंगबली की पूजा कमेटी के सचिव मनोज पटनायक ने कहा आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है और पूरे हिंदुस्तान के लोग आज उत्साहहित है ।क्योंकि 492 वर्ष की लंबी प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के द्वारा कर एक इतिहास रचा गया। लेकिन देश इस महामारी के संकट काल से गुजर रहा है। जिसके मद्देनजर बजरंग बली पूजा समिति के सदस्यों ने भी जिला प्रशासन के द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुसार नियमों का पालन करते हुए भगवान राम के नाम पर दीप जलाकर विधिवत पूजा अर्चना की गई । वहीं संध्या बेला में हेंसल,पाटा हेंसल, डंगरडीहा,सिजुलता आदि गाँव के सभी अपने अपने घरों के आंगन दीप जलाया।जिससे पूरा गांव दीपावली की भांति दीप के प्रकाश से प्रकाशित हो गया। इस मौके पर मनोज पटनायक विनोद ज्योतिषी, कुबेर कांत षाड़ंगी, जामनी महाकुड़, मानस साहू,उज्ज्वल मोदक,अरूप मंडल,हिमांशु गोप,मनबोध गोप,जोरासिंग साहू,कुंदन ज्योतिषी,सुभाष गोप,अजित मंडल,अशोक मिस्त्री,भोलानाथ गोप, तड़ित गोप,अजित महाकुड़ आदि शामिल थे।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8xaZ0vQaADY[/embedyt]