Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

मजदूर संगठन ने कृषि बिल के खिलाफ रैली निकाल जताया विरोध

किसान बिल वापस लेने की मांग पर रैली निकालते ऑल इंडिया खेत मजदूर संगठन के सदस्य

धालभूमगढ:-

किसान बिल वापस लेने की मांग पर ऑल इंडिया खेत मजदूर संगठन की ओर से रैली निकालकर विरोध जताया गया। रैली का शुरुआत नरसिंहगढ़ चौक बाजार से निकलते हुए धालभूमगढ़ चौक स्टेशन रोड होते हुए ब्लॉक रोड होकर वापस धालभूमगढ़ चौक में आकर एक सभा में तब्दील हो गई।

इस सभा में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल का जमकर विरोध जताया गया। सभा में हर प्रसाद सिंह सोलंकी समेत कई वक्ताओं ने अपना वक्तव्य रखा। केंद्र सरकार द्वारा लाया गया किसान बिल को काला कानून का दर्जा देते हुए वापस लेने की मांग की गई। रैली में हर प्रसाद सिंह सोलंकी, धीरेन भगत, सनका महतो, पान मोनी सिंह, प्रताप तिवारी, सरला मुंडा, देवेंन महतो, सुनील महतो शामिल थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post