घाटशिला:-
दाहीगोडा हनुमान मंदिर के समीप बुधवार को बस एवं टेंपू के बीच भिड़ंत में टेंपू छतीग्रस्त हो गया । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एसियन बस संख्या जेएच 05 टी 3280 रोज की तरह टाटा से सवारी लेकर मुसाबनी जा रही थी । दाहीगोडा हनुमान मंदिर के समीप पहूंचने पर टेंपू संख्या जेएच 05 सीजे 0186 को टक्कर मार दी जिसमें टेंपू छतीग्रस्त हो गया। बस एवं टेंपू के टक्कर में किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी । दोनों में हुई टक्कर के बाद टेंपू चालक ने अपनी टेंपू की छतीग्रस्त की मुवाबजे की मांग करते हुए हंगामा करना चालू कर दिया । दोनों के बीच हंगामा को बढ़ते देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी उसके बाद मऊभंडार ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों के बीच आपसी समझौता करा कर मामले को शांत कराया।
घाटशिला कमलेश सिंह