Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

पूर्व मुखिया का घर जलकर खाक हुआ

महुआडांड़ पंचायत के पूर्व मुखिया निमल उरांव का दोपहर को जल कर खाक हो गया। इसकी जानकारी देते हुए निमल उरांव ने बताया कि घर के बगल में पुवाल रखा हुआ था। जिसे अनजान लोगों द्वारा आग लगा दी देखते ही देखते छप्पर के घर में आग लग गई ।बहुत प्रयास के बाद उस बाकी घर को जलने से बचाया गया।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post