Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

ट्रक ओनर एसोसिएशन के आंदोलन का समर्थन करेगा आॅटो चालक महासंघ – मनोज साहु

लोहरदगा

हिन्डाल्को कंपनी के द्वारा यहां के ट्रक मालिको का जो दोहन किया जा रहा ,यहाँ के ट्रक मालिकों और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को हिन्डाल्को कंपनी सिर्फ ठगने का काम कर रही ,ट्रको के ढुलाई भाड़े मे बढ़ोतरी ना करना हिंडालको कंपनी के शोषण का परिचायक है,लोहरदगा – गुमला क्षेत्र के ज्यादातर लोग ट्रक परिचालन व्यवसाय से जुड़े है और हिन्डाल्को कंपनी ट्रिप भाड़े में बढ़ोतरी न करके उनसे उनका रोजगार छीनने का काम कर रही , झारखण्ड प्रदेश डिजल आॅटो चालक महासंघ हिन्डाल्को कंपनी के इस रवैये का पुरजोर विरोध एवं निंदा करती है और एक फरवरी से ट्रक ऑनर एसोसिएशन के द्वारा हिंडालको कंपनी के समक्ष दिए जा रहे धरने का पूर्ण समर्थन करती है कंपनी समस्या का समाधान अगर जल्द नहीं करती है साथ ही ट्रक परिचालन बाधित होने से मजदुरों का रोजगार छिनेगा तब लोगों के सामने भुखमरी होगा ऐसी

स्थिति मे आॅटो महासंघ ट्रक एशोसिएशन के हर आंदोलन मे कंधा से कंधा मिलाकरसाथ देगा , कम्पनी गलत फहमी मे ना रहे एवं ट्रक ओनर एशो का जो भी उचित मांग है उसे तत्काल पुरा करे ।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post