Sat. Jul 27th, 2024

एक हजार पत्रकारों को बीमा प्रदान करना संगठन का मुख्य लक्ष्य : प्रीतम भाटिया चंदवा में कार्यशाला का आयोजन

चंदवा

एआईएसएम शहरी जिलाध्यक्ष बने अजय सिन्हा महासचिव बने रोशन गुप्ता चंदवा: पत्रकारों की सबसे बड़ी सेवा मानव सेवा है। पत्रकार तपती गर्मी बरसात व कड़कड़ाती ठंड में भी जान जोखिम में डालकर समाचार संकलन करते हैं। वह दूसरों के दर्द में अपना दर्द भूल जाते हैं। आज पत्रकार गुट में बंटकर कमजोर हुए हैं ।पत्रकार एकजुट होकर अगर सरकार के समक्ष अपनी मांग रखें तो निश्चित ही सरकार को झुकना होगा। एआईएसएम पत्रकारों के हितार्थ काम कर रही है। राज्य के किसी पत्रकार के साथ कोई भी समस्या होती है तो संगठन किसी भी समय उसके साथ खड़ा है । संगठन पत्रकारों को बीमा का लाभ देने को लेकर संकल्पित है ।उक्त बातें एआईएसएम के राज्य प्रभारी प्रीतम भाटिया ने अपने संबोधन में कहा उन्होंने यह भी कहा कि कहा कि संगठन का लक्ष्य एक हजार पत्रकारों का बीमा करना है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इधर अपने संबोधन में चंदवा एसबीआई बैंक प्रबंधक कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि करोना काल में बैंक कर्मी यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। जब विश्व वैश्विक महामारी से जूझ रहा था तब बैंकों ने तन्मयता के साथ आम लोगों की मदद की थी। इधर राज्य सदस्यता प्रभारी दीपक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन का एकमात्र लक्ष्य पत्रकारों को मजबूती प्रदान करना है सर्वप्रथम पत्रकारों को बीमा का लाभ दिलाना तथा उनके मानदेय को लेकर लड़ाई लड़ना संगठन का लक्ष्य है। इधर जिले के समाजसेवी मुरली प्रसाद ने कहा कि करोना काल में पत्रकारों ने जान जोखिम में डालकर आम लोगों की तकलीफों को सरकार के समक्ष रखा था। जब लॉकडाउन में किसी भी प्रकार का कोई आवागमन नहीं था तब गरीबों असहायो के मसीहा पत्रकार थे । सरकार को पत्रकारों हितार्थ कार्य करना चाहिए कार्यक्रम में करोना काल में डटकर सामना करने वाले करोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया गया

इन्हें किया गया सम्मानित: एसबीआई प्रबंधक कौशलेंद्र कुमार ईसर, चंद्र भूषण केसरी ,बसावन पांडे ,पवन गुप्ता ,नवनीत कुमार, आदर्श रविराज, इंदु भूषण पाठक समेत कई लोगों को किया गया सम्मानित। मौके पर रहे उपस्थित: प्रफुल्ल कुमार पांडे पंकज सिन्हा, बबलू खान दीपक कुमार, मुबारक आलम ,मुकेश कुमार सिंह अनीश कुमार, समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post