Sat. Jul 27th, 2024

अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने की वैक्सीन है बजट–अनिल मोदी।

अनिल मोदी

जमशेदपुर—1 फरवरी।भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी नें आज संसद में पेश आम बजट को संतुलित और दूरदर्शी करार दिया है।उन्होनें का की यह सर्व स्पर्श एवं समावेशी बजट है।उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौर में सरकार की प्राथमिकता उद्योग व्यापार को पटरी पर लाने के साथ साथ आम आदमी की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखना है।बजट में आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर जोर दिया गया है।उन्होंने कहा कि 75 वर्ष से ऊपर के लोगों को टैक्स से मुक्ति स्वागत योग्य कदम है।छोटे करदाताओं को विवाद से राहत देने के लिए कर समाधान समिति का प्रस्ताव स्वागत योग्य है।शिक्षा के विकास के लिए हायर एजुकेशन कमीशन के गठन का प्रस्ताव भी उत्साह जनक है।कृषि खरीद में एम एस पी को डेढ़ गुना करने का प्रस्ताव किसानों के लिए फायदेमंद होगा।वर्तमान महामारी के दौर में यह एक ऐसा संतुलित बजट है जिसमे हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।उन्होंने कहा कि यह बजट अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की “वैक्सीन” साबित होगा।

Related Post