-फ़िल्म पीआरओ कुमार युडी की रिपोर्ट।
बनारस : राजनीति अपराध व ड्रामा पर आधारित हिंदी वेब सीरीज गैंग्स ऑफ मानिकपुर बनकर तैयार हैं और बहुत जल्द अप्रैल माह में यह वेब सीरीज एम एक्स प्लेयर पर रिलीज की जाएगी।सुरज शुक्ला फिल्म्स प्रोडक्शन व कौशल म्युजिक के बैनर तले इस वेब सीरीज का निर्माण किया गया हैं।जिसमें कुशल पांडेय व सुरज शुक्ला मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।साथ ही अनूप श्रीवास्तव, कौशल सिंह,सागर गुप्ता,अनिल कुमार, सुरेंद्र यादव, राजा नामदेव, सलोनी देशमुख व श्रीकांत देशमुख नज़र आने वाले हैं।इस वेब सीरीज की शुटिंग हाल ही में जौनपुर उत्तर प्रदेश में पुरी हुई है। इसके लेखक व निर्देशक सुरज शुक्ला है,जबकि सह निर्देशक अंबुज मिश्रा हैं।पॉलिटिक्स क्राइम और ड्रामा से सजी यह एक मनोरंजक वेब सीरीज है।कुशल पांडेय भदोही जिले के हैं और ये नेशनल स्कुल आफ ड्रामा से पढ़ाई करने के बाद पहली बार अभिनय करते नजर आएंगे।इसके अलावा जल्द ही फिल्म “इश्क़ बनारस” में भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।जिसकी शुटिंग फरवरी से बनारस में शुरू होगी।