Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

झामुमो कार्यालय गिरीडीह में सदस्य्ता समारोह कार्यक्रम सम्पन्न।

गिरीडीह

बुधवार को जिला कार्यालय में एक कार्यक्रम आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता एवं संचालन जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने की।बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह सदर के मा० विधायक श्री सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित रहे।

आज के कार्यक्रम में पचम्बा निवासी गिरधारी डालमिया के साथ साथ शहरी क्षेत्र के लगभग 50 लोगो ने दिसोम गुरु शिबू सोरेन एवं झामुमो के नीति शिद्धान्तों को अपनाते हुए झामुमो की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा० विधायक ने कहा कि नए साथियों के आने से झामुमो को शहरी क्षेत्र में मजबूती मिलेगी और आने वाले समय मे झामुमो सिर्फ गिरिडीह ही नही राज्य में एक नम्बर की पार्टी बनेगी, जिसका कोई दूसरा विकल्प नही होगा।

मा० जिलाध्यक्ष ने कहा कि नए लोगो के आने से झामुमो मजबूत हो रही है वार्डवार पार्टी में नए कार्यकर्ता जुड़ रहे है शहरी क्षेत्र में जहां पार्टी का जनाधार कम था वो धीरे धीरे मजबूत हो रहा है।

कार्यक्रम में आज शामिल होने वाले लोगो का नाम : दिलीप गोश्वामी, मुन्ना आयात, मो० इरशाद, अरुण पासवान, पप्पू तुरी, श्मीर अंसारी, अयाज अंसारी, सकील अंसारी, संजीव, राजा, संदीप, राजेश तथा अन्य लोग शामिल थे।

आज के कार्यक्रम में पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, अजित कुमार पप्पू, शाहनवाज अंसारी, प्रमिला मेहरा, कौलेश्वर सोरेन, अभय सिंह, राकेश रंजन, पप्पू रजक, रोकी सिंह, शोभा यादव, आनन्द मिश्रा, चाँद रशीद, उमाचरण दास, नूर मुखिया, राधेश्याम मादक, महावीर मुर्मू, बिरजू मरांडी, ताज हुसैन, मो० सिराज, गोपाल शर्मा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

डिम्पल की रिपोर्ट।

Related Post