झारखंड राज्य में महिलाओं की हत्या का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।गुरुवार को महुआडांड़ थाना क्षेत्र के सिदरा गांव के निकट सुनसान खेत में एक महिला का शव मिला। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।दरअसल गुरुवार को सिदरा गांव के कुछ ग्रामीणों ने गांव से थोड़ी दूर पर स्थित सुनसान खेत में महिला का शव पड़ा देखा। इसके बाद यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। बाद में स्थानीय लोगों ने महिला की पहचान की और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया।वही घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को भी दी।
इस संबंध में मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि वह सोमवार को केला बेचने महुआडांड़ बाजार गई थी।परंतु देर रात घर नहीं लौटी ।उसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, परंतु उसका पता नहीं चला। गुरुवार को गांव से थोड़ी दूर पर स्थित सुनसान खेत में उसका शव बरामद हुआ।घटना स्थल पर संदिग्ध अवस्था में महिला का शव बरामद किया गया है।वहीं घटना स्थल पर एक काला रंग का चश्मा भी पाया गया है।इसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या की गई है।हालांकि पुलिस का कहना है कि जब तक महिला का पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाता तब तक कुछ भी कहना संभव नहीं है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान