Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

मऊभंडार सुवर्ण रेखा नदी पर बने पुलिया से नदी युवती ने लगाई छलांग, स्थिति गंभीर रेफर

नदी में छलांग लगाने वाली युवती को टाटा भेजवाते ओपी प्रभारी एवं अन्य। 

घाटशिला:-मऊभंडार सुवर्ण रेखा नदी पर बने पुलिया से नदी में सुरदा निवासी 19 वर्षीय एक युवती ने शनिवार की लगभग 12 बजे छलांग लगा दी । युवती को नदी में छलांग लगाते देख नदी में मछली मारने वाले मछुवारे ने नदी से निकाल कर स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बेहोशी की हालत में आईसीसी वर्कर्स अस्पताल में भर्ती कराया । जहां से युवती का प्राथमिक उपचार करने के बाद टाटा रेफर कर दिया गया। घटना की खबर मिलते ही मुसाबनी पुलिस एवं मऊभंडार ओपी पुलिस घटनास्थल एवं अस्पताल में पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

क्या कहते प्रत्यक्षदर्शी

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त युवती घाटशिला महिला कालेज में ग्रेजुएशन की छात्रा है । किसी बात को लेकर अपने पिता से तु तु मैं मैं कर घर से गोपालपुर में ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से कह कर निकली थी। जिसे रोकने का प्रयास उसकी छोटी बहन पिछे करते करते नदी तक आ गई थी लेकिन छात्रा ने नदी में छलांग लगा दी । छात्र ने नदी में क्यों छलांग लगाई और उसके पिता से किस बात को लेकर तु तु मैं मैं हुआ इस बात की जानकारी पुलिस लगाने में लगी हुई है । कुछ लोगों का कहना हूं कि उक्त युवती का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था । जिससे रोकने का प्रयास पिता के द्वारा किए जाने के बाद युवती ने यह कदम उठाया है।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post