टोल प्लाजा से गुजरने वाले फोर व्हीलर्स के लिए एक जनवरी 2021 से सभी नए और पुराने गाड़ियों पर लेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन डिवाइस फास्टैग (FASTag) होना अनिवार्य कर दिया गया है। दरअसल FASTag की मदद से गाड़ियों की इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट की जा सकती है और सरकार इसके लिए काफी समय से प्रयास कर रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को एक बार फिर दोहराया कि गाड़ियों के लिए नए साल यानी एक जनवरी, 2021 से FASTag अनिवार्य होगा।
वहीं अगर 1 जनवरी से आपकी गाड़ी पर फास्टैग नहीं है तो आपको टोल प्लाजा पर दोगुना टोल टैक्स दना पड़ेगा।
एनएचएआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर की रात 12 बजे से सभी टोल प्लाजा पर लगे कैश काउंटर्स को हटा लिए जाएंगे। बिना फास्टैग वाली गाड़ियों से डिजिटल तरीके से टोल टैक्स वसूला जाएगा। इन परेशानियों से बचने के लिए 31 दिसंबर तक अपनी गाड़ियों पर फास्टैग लगवा लें। इससे नहीं लगवाने पर सरकार जुर्माना भी लगाना शुरू कर सकती है।
बबलू खान की रिपोर्ट