Breaking
Sat. Dec 21st, 2024

घाटशिला पुलिस ने पेड़ से लटकता व अज्ञात शव बरामद किया, शव के समीप एक बैग में 25 हजार रुपए भी था

घाटशिला:घाटशिला थाना क्षेत्र के कालीचीती पंचायत के बासाडेरा जंगल के धारागिरी झरना के समीप पेड़ से लटकता हुआ पुलिस ने एक अज्ञात शव  बरामद किया है। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। शव देखने से लगता है कि पांच से सात दिनों से पेड़ में लटका हुआ था। शव में कीड़े लगे हुए थे जिसके आसपास जाने में भी काफी दुर्गंध आ रही थी। इस संबंध में घाटशिला थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया सुसाइड का लग रहा है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है इस घटना के संबंध में घाटशिला थाना में यूडी कांड दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related Post