Breaking
Mon. Sep 22nd, 2025

पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पर गृह मंत्रालय सख्त, राज्य के मुख्य सचिव और DGP के साथ बैठक

बैठक में बंगाल के डीजीपी वीरेन्द्र और राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय शामिल हैं. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए हो रही है.

पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर केन्द्रीय गृह सचिव सचिव अजय भल्ला की तरफ से बुलाई गई बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में बंगाल के डीजीपी वीरेन्द्र और राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय शामिल हैं. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए हो रही है.

यह बैठक ऐसे वक्त पर हो रही है जब एक दिन बाद यानी शनिवार से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दो दिवसीय बंगाल यात्रा शुरू होने जा रही है. इससे पहले, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पश्चिम बंगाल दौरे के वक्त उनके काफिले पर हुए हमले को लेकर राज्य सरकार की काफी किरकिरी हो रही है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से इस पर सख्ती दिखाते हुए राज्य से इस बारे में जवाब तलब किया गया था.

Related Post