घाटशिला:-
एनएच 18 पर सोमवार की सुबह के के ढाबा के समीप गस्त कर रही पुलिस वाहन में बाइक संख्या जेएच 05 सिटी 5754 के चालक ने पिछले से टक्कर मार दिया । जिसमें बाइक पर सवार एचडीएफसी बैंक के यूनिट हेड कादमा निवासी प्रदीप कुमार सेन (40) एवं बाइक पर पीछे बैठे प्रणव मंडल (35) जख्मी हो गया। बाइक के टक्कर से पुलिस वाहन की कांच भी टूट गया। दोनों घायलों को हाइवे पेट्रोलिंग की गाड़ी से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया।
कैसे घटी घटना
घटना के संबंध में घायल प्रणव मंडल ने बताया कि टाटा कदमा से अपनी बाइक संख्या जेएच 05 सिटी 5754 से एचडीएफसी बैंक के यूनिट हेड प्रदीप कुमार सेन एवं प्रणव मंडल घाटशिला आ रहे थे। एनएच 18 पर केके ढाबा के समीप बाइक स्किट कर जाने के कारण पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस वाहन में पीछे से ये धक्का लग जाने के कारण प्रदीप कुमार सेन एवं प्रणव मंडल जख्मी हो गए जिसमें प्रदीप कुमार सेन को काफी चोटें आई है एवं प्रणव मंडल को हल्की चोटें आई हैं।
घाटशिला कमलेश सिंह