Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

चितरपुर में जंगली हाथियों ने फसलों को रौंदा, चहारदीवारी को तोड़ा ।

रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर जैसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में आज अहले सुबह एक जंगली हाथी विचरण करता हुआ पहुंच गया। हाथी ने एक चहारदीवारी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे किसान को आर्थिक नुकसान हुआ है। सुबह जब लोग सो कर उठे तो रास्ते में जंगली हाथी को देखकर दहशत में आ गये। ग्रामीणों ने किसी प्रकार हाथी को खदेड़ा। तब लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीण वन विभाग से ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिये कोई ठोस उपाय करने की माँग कर रहे हैं।वही ग्रामीणो ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण जंगली हाथी घनी आबादी वाले क्षेत्र में विचरण करते हुए दीवार को तोड़ते हुए , किसानो के फसलों को भी नुकसान पहुचाया है।

रामगढ़ रजरप्पा से मिथलेश कुमार की रिपोर्ट।

Related Post

You Missed