Breaking
Mon. Jul 21st, 2025

रजरप्पा वाशरी में मालवाहक ट्रेन से कटने से एक महिला की मौत।

ररामगढ़, रजरप्पा।

रजरप्पा परियोजना के वाशरी कोयला लोडिंग पॉइंट में ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई है। महिला का नाम ललिता देवी पति सुभाष सिंह बताया जा रहा है। हंलांकि महिला कैसे ट्रैन की चपेट में आई इस संबंध में कोई कुछ कहने के लिये सामने नहीं आ रहा है।

मगर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह कोयला चुनने लोडिंग पॉइन्ट आई होगी। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आई होगी। सूचना पाकर रजरप्पा थाने के एसआई रौशन कुमार मौके पर पहुंचे। साथ ही शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले को लेकर लोगों से पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट-मिथलेश कुमार, रामगढ़।

Related Post