चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के लखना सिंह घाटी में दिन के उजाले में ही जंगली हाथियों की झुंड रोड पर आ गये।जंगली हाथियों की झुंड कान्ड्रा थाना क्षेत्र के बुरुडीह की ओर से लखना सिंह घाटी पर सड़क मार्ग को पार करते हुए स्वर्ण रेखा नदी की ओर बढ़े है।दिन के उजाले में जंगली हाथियों की झुंड रोड पर आनें से दोनों तरफ के वाहन की पहिये रुक गयें।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=EJZlB1HnzzY[/embedyt]
हाथियों की डर से कोई आगें नहीं बढ़े।जिसमें चौका कान्ड्रा सड़क मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी।जंगली हाथियों को देख कर लोगों ने अपने अपने मोबाइल से फोटो विडियों कैद करते हुए नजर आयें।हाथियों की झुंड में कुल 18 हाथी है जो कुछ बच्चे भी है।एक बार फिर जंगली हाथियों की झुंड इस क्षेत्र में आने से आस के लोग डरे हुए है, कि जंगली हाथी की झुंड किस गांव में पहुंचेगी तथा उत्पात मचाना शुरू कर देगा।इस क्षेत्र में बीते कुछ दिनों में सोनालटाड़ वनगोड़ा में हाथी रोधक दस्ता के ही एक सदस्य हरिचरण महतो को पकड़ कर मारने से लोग ओर डरे हुए है कि कहीं रात में जंगली हाथियों के साथ सामना न हो जाये।बीते कुछ दिनों में ही जंगली हाथियों ने इस क्षेत्र में जम कर उत्पात मचाया है तथा लोगों की घर को भी तोड़ कर क्षति पहुँचाया है।जंगली हाथियों की झुंड इस क्षेत्र में आने की सूचना पर वन विभाग एलर्ट हो गयें है।जंगली हाथियों की झुंड किसी का भी जान माल की क्षति ना पहुंचायें इसके लिए हाथी रोधक दस्ता को लगया गया है।देर शाम तक कहीं पर भी जंगली हाथियों की झुंड द्वारा नुकसान करने की सूचना नहीं मिला है।
चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट