Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

Jharkhand- theft- in- jwellary-dukaan:सोने चांदी के गहनों से भरे बैग को लेकर एक युवक भाग निकला पूरी घटना सीसीटीवी में कैद जाने पूरी बात

गुमला

सदर थाना क्षेत्र स्थित नव दुर्गा ज्वैर्ल्स एंड बिजली घर नामक दुकान में लूट दुकान में रखे सोने चांदी के गहनों से भरे बैग को लेकर एक युवक भाग निकला पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। वारदात के वक्त दुकानदार पास में ही पानी लाने गया था बैग में करीब 5 लाख रुपए के गहने थे दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से आसपास के सारे दुकानदार दहशत में आ गए हैं।मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है

राजधानी न्यूज़ बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post