Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

रांगामाटी सिल्ली मार्ग का 1.50 करोड़ से मरम्मती कार्य का शिलन्यास

चांडिल : पथ निर्माण विभाग की योजना से रांगामाटी सिल्ली जर्जर सड़क 9 किलोमीटर लगभग का 1.50 करोड़ लागत से सड़क मरम्मती कार्य होगा. जिसका शिलान्यास मंगलवार को विधायक सविता महतो ने रुगड़ी बाजार के समीप किया।इस अवसर पर विधायक सविता महतो ने कहा कि रांगामाटी सिल्ली सड़क मार्ग रांगामाटी से लेकर टीकर तक काफी जर्जर थी।जिसमें इस सड़क मार्ग पर गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियाँ का सामना करना पड़ता है।उन्होंने बताया कि जब से मैं इस विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद शपथ लियें , तभी से मेरी प्राथमिकता था कि इस सड़क की जर्जर स्थित को मरम्मत करायेंगे। आज से ही मरम्मत कार्य का शुरुआत किया गया।मालूम हो कि यह सड़क मार्ग काफी जर्जर स्थित थी।रांगामाटी से टीकर तक सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है।जिसमें सड़क मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों को काफी दिक्कतें होती थी। मौके पर बीडीओ सतेंदर महतो,थाना प्रभारी विनोद सिंह,स्नेहा महतो, केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा ,काबलु महतो, विजय कृष्ण महतो, अभय यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post