Thu. Sep 12th, 2024

हेमंत सोरेन सरकार का कब राम नाम सत्य होगा इसकी कोई गारंटी नहीं – सांसद 

चांडिल –  -हेमंत सोरेन सरकार कब राम नाम सत्य होगा इसकी कोई गारंटी नहीं, हमें संगठन को मजबूत करने को लेकर अग्रसर रहने की जरूरत है। यह बातें रांची सांसद संजय सेठ ने चौका के चावलीवासा में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र पार्टी है जिसका परिवार वाद नहीं है। भाजपा की उनके कार्यकर्ता ही उनका परिवार है। उन्होंने ईचागढ़ विधानसभा के सभी सांसद प्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनवरी तक अपने अपने क्षेत्र की संगठन पर ध्यान दें उसके बाद पश्चिम बंगाल की ओर हमें ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि हर हाल में पश्चिम बंगाल में इस बार भाजपा की सरकार बनानी है अन्यथा पश्चिम बंगाल बांग्लादेश बन जाएगा। मौके पर पूर्व विधायक साधु चरण महतो ने कहा कि कार्यकर्ता आपसी मतभेद को छोड़ संगठन पर ध्यान दें किसी के कहने पर ना चले। किसको टिकट मिलेगा किसको नहीं इस पर कार्यकर्ता को ध्यान देने की जरूरत नहीं है क्योंकि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो क्षेत्र की संगठन एवं कार्य को देखते हुए टिकट देती है । इस दौरान चावलीबासा के ग्रामीणों ने सांसद संजय सेठ को एनएच 33 पर इस पार से उस पार जाने में हो रही परेशानी को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। सांसद संजय सेठ ने तुरंत एनएचआई के पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर रास्ता निकालने की बात कही।इस मौके पर दिलीप महतो, चिनिवास महतो, विशाल चौधरी, चामुराम भुईया, महेश कर्मकार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post