Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

सेवा ही संकल्प है ने दो दुर्गा पूजा पंडालों में मास्क सेनिटाइजर सहित सेनीटाइज मशीन प्रदान की

चांडिल

कोविड-19 महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन को देखते हुए सेवा ही संकल्प है ने चांडिल स्टेशन स्थित दो दुर्गा पूजा आयोजकों को मास्क, सेनिटाइजर सहित दो फुट सेनीटाइज पम्प मशीन प्रदान की. सामाजिक सरोकार की संस्था सेवा ही संकल्प है के संस्थापक राकेश वर्मा ने बताया कोविड-19 के सरकार के दिशानिर्देश का पालन हो इसलिए पुराना पेट्रोल सार्वजनिक पम्प दुर्गा पूजा कमिटी ,व स्टेशन सार्वजनिक कमिटी के पंडालों में मा दुर्गा की पूजा अर्चना व दर्शन करने आने वाले भक्तो व पूजा स्थलों की संपूर्ण सेनीटाइज के उपकरण,रसायन, मास्क उपलब्ध कराए गए हैं ताकि सभी श्रद्धालु पूरी तरह पूजा स्थल पर सुरक्षित रहे यही प्रयास हमारा है .मौके पर स्टेशन सार्वजनिक पूजा कमेटी के अध्यक्ष झंटू सिंह,सचिव जयदेव बनर्जी, अपेन कुमार,फूचू सिंह,श्रवण महतो,सहित पुराना पेट्रोल दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष कार्तिक सरदार आदि उपस्थित थे.

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post