Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

शहर में वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़, 35 तोते समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर: जमशेदपुर में वन विभाग ने वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार की शाम साकची गोलचक्कर के पास एक त्वरित ऑपरेशन के दौरान की गई, जिसमें एक पेटी में बंद 35 तोते बरामद किए गए। वन विभाग की इस सफलता को वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो) से मिली गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया।

सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में वन्यजीवों और उनसे जुड़े अवैध सामानों का लेन-देन किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए साकची गोलचक्कर के समीप से अभय गुप्ता को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक कार्टून में बंद 35 तोते बरामद किए गए।

पूछताछ में अभय गुप्ता की निशानदेही पर वन विभाग ने मो. गुड्डू और समीर अंसारी को उनके आवास से गिरफ्तार किया। इनके पास से बड़े पैराकेट, हिरण का सींग और अन्य संरक्षित वन्यजीव व उनसे जुड़े अवशेष बरामद किए गए हैं। बरामद सभी वन्यजीवों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जा रही है।

वन विभाग ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएफओ ने स्पष्ट कहा कि वन्यजीवों की तस्करी एक गंभीर और गैरकानूनी अपराध है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह सख्त अभियान जारी रहेगा।

Related Post