Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सोनारी पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्कर युवक को किया गिरफ्तार

जमशेदपुर। सोनारी थाना पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यू ग्वाला बस्ती इलाके में छापेमारी कर सोमवार को एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 13 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की है, जिसे जब्त कर लिया गया है।

गिरफ्तार युवक की पहचान पिंटू यादव उर्फ भैंसा के रूप में हुई है। पुलिस को उसके खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पूछताछ में पिंटू यादव ने स्वीकार किया है कि वह पिछले कई महीनों से इलाके में ब्राउन शुगर की तस्करी और बिक्री में संलिप्त था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी स्थानीय स्तर पर नशीले पदार्थों की आपूर्ति करता था और उसके संपर्क में अन्य तस्कर भी हो सकते हैं। मामले में सोनारी थाना में एसआई शिवम राज के लिखित बयान पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

फिलहाल सोनारी थाना पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ब्राउन शुगर की सप्लाई कहां से होती थी और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस ने संकेत दिया है कि पूछताछ के आधार पर आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Related Post