Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

वीआरएस कर्मचारियों के आश्रितों के लिए विशेष बहाली की मांग, टिनप्लेट प्रबंधन से संवेदनशील निर्णय की अपील

जमशेदपुर।एनसीपी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच के संरक्षक डॉ. पवन पांडेय ने सोमवार को एक बयान जारी कर टिनप्लेट कंपनी द्वारा हाल ही में निकाली गई बहाली प्रक्रिया का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन की ओर से वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आश्रितों के लिए नियुक्ति बहाली निकाली गई है, जिसके तहत 20 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस बहाली में योग्यता के रूप में मैट्रिक पास एवं किसी भी ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना निर्धारित किया गया है, जो एक सकारात्मक पहल है।

डॉ. पांडेय ने कहा कि टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच की वर्षों पुरानी मांग रही है कि एक विशेष बहाली प्रक्रिया केवल टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारियों के आश्रितों के लिए निकाली जाए, ताकि लंबे समय से चली आ रही उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि वीआरएस के कारण जिन कर्मचारियों की नौकरी चली गई थी, वे उस दौर में कंपनी को बंद होने से बचाने के लिए सबसे बड़ा त्याग करने वाले लोग थे। ऐसे में कंपनी में नौकरी पाने का पहला अधिकार उनके आश्रितों को मिलना चाहिए।

उन्होंने सुझाव दिया कि यदि कंपनी प्रबंधन चाहे तो पहले वीआरएस कर्मचारियों के आश्रितों की एक विस्तृत सूची तैयार करे और उन्हें आवश्यकतानुसार आईटीआई का प्रशिक्षण उपलब्ध कराए। इसके बाद उन्हें कंपनी में नियुक्त कर स्थायी रूप से समायोजित किया जाए। इससे न केवल प्रशिक्षित मानव संसाधन कंपनी को मिलेगा, बल्कि उन परिवारों का भविष्य भी सुरक्षित हो सकेगा जो वर्षों से रोजगार की प्रतीक्षा में हैं।

डॉ. पवन पांडेय ने कहा कि वीआरएस कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी मिलने से उनकी जिंदगी की गाड़ी एक बार फिर पटरी पर आ सकेगी और सामाजिक-आर्थिक असंतुलन को भी दूर किया जा सकेगा। उन्होंने कंपनी प्रबंधन से इस दिशा में संवेदनशीलता दिखाने और सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की, ताकि वर्षों से संघर्ष कर रहे परिवारों को न्याय मिल सके और टिनप्लेट कंपनी के प्रति उनका विश्वास और मजबूत हो।

Related Post