Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

ढेगांम हाट से चार माह के दूधमुॅहे बच्चे का चोरी

कोवाली थाना अंतर्गत सूदूरवर्ती क्षेत्र ढेंगाम हाट से रविवार दोपहर को नाटकीय अंदाज में महिला ने एक अबोध बच्चा(4 माह) की चोरी कर ली। मिली जानकारी अनुसार डूमरिया प्रखंड अंतर्गत रांगामाटिया केंदुआ गांव निवासी सोपान सरदार की पत्नी प्रतिमा सरदार ढेंगाम हाट आवश्यक वस्तुओं की खरीद करने अपनी बेटी और अबोध बालक के साथ आयी थी। घटना के समय मां प्रतिमा ने कुछ सामान लेने बेटी के गोद में नन्हे पुत्र को सौंप कर थोड़ी देर दूर हुई,इसी समय अज्ञात महिला ने प्रतिमा की बेटी को 20 रुपए देकर झांसा में लेते हुए उससे कहा कि तुम कुछ खाने की चीज लेकर आओ मैं बाबु को देखती हूं। यह कहकर अज्ञात महिला ने शिशु को ले लिया। प्रतिमा की बेटी जब वापस आयी तो उसे अपने भाई और अज्ञात महिला को मौके से गायब पाया। उसने तुरंत मां को घटना की जानकारी दी। मां प्रतिमा को अपने बेटे को किसी अन्य महिला को लिए जाने की जानकारी होते ही उन्होंने पुरे हाट और आसपास क्षेत्र में बेटे की खोजबीन की, लेकिन प्रतिमा को उसका नन्हा बेटा नहीं मिला। प्रतिमा ने घटना की सूचना पति सोपन सरदार को दी। सूचना पाकर सोपन घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने भी बेटे को खोजा लेकिन बेटा नहीं मिला। अज्ञात महिला अबोध बालक की चोरी कर ली। सोपन को अपने पुत्र का कहीं पता नहीं मिलने पर उन्होंने घटना की लिखित सूचना कोवाली थाना को दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धनंजय पासवान बच्चे को बरामद करने में जुट गए हैं। समाचार लिखे जाने तक बच्चे की बरामद होने का सूचना नहीं है।

Related Post